Top News

UP Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश से 34 लोगों की मौत, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज़), UP Rain: उत्तर प्रदेश में पिछलें कुछ से जैसे लगातार बारिश हो रही है उसके वजह से सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण पिछले 24 घंटो में 34 लोगों की मौत हो गई है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा की है।

17 लोगों की बिजली गिरने से मौत

रिलीफ कमिश्नर की ओर से जो जानकारी मुहैया कराई गई है जिसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की बिजली गिरने से हो गई है जबकि 12 लोगों की भारी बारिश के कारण डूबने से मौत हो गई है। पानी में डूबने के कारण संत कबीरनगर जिले में एक, बदायूं में दो, बरेली में चार, रायबरेली में 5 मौते हों चुकीं हैं। मुजफ्फरनगर में भी 2 लोगों की भारी बारिश के चलते मौत हो गई है।

प्रभावित लोगों को 4 लाख रुपये का मुआवजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है। तत्काल प्रभाव से 4-4 लाख रुपए की मुआवजा की घोषणा भी की है। सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें हर संभव बेहतर इलाज दिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ समेत कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार को भी लखनऊ समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश ने ली लोगों की जान

जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से इटावा, आगरा, उन्नाव और बलिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दूसरी तरफ कानपुर, जालौन, देहात, गाजीपुर, कन्नौज में 2-2 वयक्तियों की मौत हुई है। मैनपुरी में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। पानी में डूबने के कारण संत कबीरनगर जिले में एक, बदायूं में दो, बरेली में चार, रायबरेली में 5 मौते हों चुकीं हैं। मुजफ्फरनगर में भी 2 लोगों की भारी बारिश के चलते मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- UP Flood: बाढ़ और जलभराव से प्रदेश की सुरक्षा के लिए सीएम योगी की बैठक, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

 

Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago