इंडिया न्यूज़ : आज संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। विपक्ष के हंगामे के कारण आज भी सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी। हंगामे की वजह से लोकसभा को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि राज्यसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित की गई। बता दें, सरकार के आखिरी बजट सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में अडानी मामले में जब हमला बोला उसके बाद से हर दिन दोनों सदनों में खूब बवाल हुआ।

कांग्रेस निकालेगी तिरंगा मार्च

बता दें, कांग्रेस समेत विपक्ष आज सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकालने जा रहे हैं। खबर यह भी है कि कांग्रेस के अलावा सपा, राजद, एनसीपी और द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी द्रमुक इस मार्च में हिस्सा लेंगे। वहीं इस मार्च के बाद विपक्षी पार्टी के नेता एकजुट होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। मालूम हो, इस दौरान देश के सामने विपक्षी एकता का सबूत पेश करने की कोशिश रहेगी। हालांकि इनके साथ टीएसी सांसद शामिल होंगे कि नहीं ये देखने वाली बातो होगी।

अडानी मामले में जेपीसी के लिए अड़ा विपक्ष

बता दें, अडानी मामले में राहुल गांधी आज भी सरकार से सवाल करते हैं। अपनी सजा के खिलाफ अपील करके जैसे ही वो दिल्ली वापस लौटे उन्होंने बयान दिया कि अडानी जी की शैल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं। उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की वो डरे नहीं है और इस मसले पर कायम है। वहीं सत्ता पक्ष इस सत्र में कैंब्रिज में दिए उनके भाषण पर माफी की मांग पर अड़ा रहा। संसद को दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने भी कोशिश कर ली मगर चर्चा हो नहीं पाई।