India News ( इंडिया न्यूज़ ), UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। UPSC ने लीगल ऑफिसर और डिप्टी आर्किटेक्ट समेत कई अन्य पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसमें कुल 71 पद खाली है। इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें आवेदन करने की शुरुआत 8 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई, 2023 को खत्म हो जाएगी। अत:अंतिम तिथि से पहले आप आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, लीगल ऑफिसर के 02 और साइंटिफिक ऑफिसर के 1 पदों पर नियुक्तियां होगी। डिप्टी आर्किटेक्ट के 53 और और साइंटिस्ट के 7 पदों पर भर्ती होनी है। इसके साथ ही जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 02 और असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ माइन सेफ्टी के 2 पदों पर नियुक्ति होगी और डायरेक्ट जनरल 01 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें। फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ होने के बाद फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर हो जाएंगे।

आवेदन शुल्क

खाली पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट रहेगी। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग से कर सकेंगे। यूपीएससी से जुड़ी बाकी जानकारियों के लिए उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े-  BTSC Pharmacist: बिहार तकनीकी सेवा आयोग में फार्मासिस्ट के लिए 1539 पदों पर निकाली गई भर्ती, ऐसे करें आवेदन