India News (इंडिया न्यूज़), UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (यूपीएसएसएससी) जो हर वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन करता है। इसमें भीग लेने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाली समूह ‘सी’ और ‘बी’ पदों की भर्तियों में आगे में भाग ले सकते हैं। यूपी पीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी के लिए खास खबर सामने आयी है। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, जल्द ही यूपीएसएसएससी PET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि, इस वर्ष पीईटी की परीक्षा अक्टूबर में कराई जा सकती है।

शैक्षिक योग्यता

यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ 12वीं किसी यूनिवर्सिटी/संस्थान किसी उच्च शिक्षा का रिजल्ट प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए।

ग्रुप B व C भर्तियां

  • राजस्व लेखपाल पद
  • राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट
  • यूपी एएनएम
  • मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग
  • सम्मिलित तकनीकी सेवा
  • वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक
  • एग्रीकल्चर असिस्टेंट
  • अकाउंटेंट एवं ऑडिटर
  • गन्ना विभाग में सर्वेयर

इसके साथ ही अतिरिक्त भी राज्य में ग्रुप बी व ग्रुप सी के पदों पर कुछ अन्य भर्तियां भी निकाली जाती हैं जिसके लिए पीईटी एग्जाम जरुरी होता है। अगर आप इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े-   Bihar: ‘…मुस्कुराहट नाराज़गी नहीं छुपा पाएगी,’ नीतीश कुमार पर फिर बोले बीजेपी नेता सुशील मोदी