India News ( इंडिया न्यूज़ ), UPSSSC PET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों और संगठनों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी के पदों पर इस वर्ष होने वाली भर्तियों के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के द्वारा आयोजित होने वाली है। बता दें कि, (पीईटी) 2023 के अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग ने यूपी पीईटी 2023 नोटिफिकशन को आज मंगलवार, 1 अगस्त को जारी कर दिया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है।
आवेदन हुआ शुरू
जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे लोग इस परीक्षा के लिए निर्धारित आखिरी तारीख 30 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर लें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जाकर चेक करना होगा। उम्मीदवार UPSSSC PET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें आयोग द्वारा परीक्षा शुल्क 185 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन, वहीं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 95 रुपये है।
शैक्षिक योग्यता
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसकी आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। वहीं राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को यूपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़े- NIT Silchar 2023: NIT Silchar के गैर शिक्षण पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन