India News (इंडिया न्यूज), UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में टेस्टिंग ऑफिसर की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। जिसमें यूपीएसएसएससी ने टेस्टिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए तिथि भी जारी किया गया। जिसमें इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर इसकी अंतिम तिथि 7 अगस्त 2023 तक निर्धारित किया गया है।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास विज्ञान विषयों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं/ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण का रिजल्ट होना अनिवार्य है। साथ ही नेत्र विज्ञान, ऑप्टोमेट्री या रिफ्रैक्शन में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ हेना चाहिए और अभ्यर्थी ने UPSSSC PET 2022 में वैलिड स्कोरकार्ड भी हासिल किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो। इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट यूपीएसएसएससी की नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

बता दें कि, यूपीएसएसएससी ईटीओ भर्ती 2023 में उम्मीदवारों की नियुक्त केवल लिखित परीक्षा पर होगी। वही लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट होगी।

ये भी पढ़े-  BECIL: बीईसीआईएल ने असिस्टेंट पदों के लिए निकाली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन