इंडिया न्यूज़: (Urfi To Ranbir) उर्फी जावेद अपनी बेबाकी और अपने कॉन्फिडेंस से पहने गए कपड़ों के लिए जानी जाती है। जिस तरह के अजीबोगरीब कपड़े वह पहनती हैं। इस वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इस ही बीच करीना कपूर ने उर्फी की तारीफ की थी। जिस वजह से उर्फी सातवें आसमान पर उड़ने लगी थी। इसी बीच रणबीर कपूर ने उर्फी के बारे में कुछ कहा जिसका जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया।
आखिर क्या है मामला
उर्फी जावेद अपनी फैशन के लिए तो जान ही जाती है। इसके साथ ही उन्हें अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। उनके बारे में कोई कुछ भी कहे लेकिन वह टस से मस नहीं होती। कुछ समय पहले रणबीर कपूर अपने कजिन करीना कपूर के रेडियो शो “व्हाट विमेन वांट सीजन 4” में मेहमान बनकर पहुंचे थे। यहां बातजीत के दौरान रणबीर से उर्फी के बारे में पूछा गया था। जिस पर रणबीर ने उर्फी के फैशन को खराब बताया था। वही रणबीर ने बताते हुए कहा की उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनती हैं वह उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है। ऐसे में आप उर्फी ने रणबीर को करारा जवाब दिया हैं।
उर्फी का रणबीर को जवाब
उर्फी ने रणबीर और करीना दोनों की बातों का जवाब देते हुए कहा, “भाड़ में जाए रणबीर करीना ने मेरी तारीफ की है, अब तो क्या है रणबीर, क्या औकात है रणवीर की, करीना ने मेरी तरीफ की है” इसके साथ ही उर्फी ने बोली “मैं चौक गई थी मुझे लगा कि वह मजाक कर रही है, उनकी वीडियो देखते हुए मुझे महसूस हुआ कि मैंने जिंदगी में कुछ पा लिया है”
ये भी पढ़े: स्वरा भास्कर अपने अभिनय से ज्यादा बेबाक बयानों से है चर्चित, जानें स्वरा की दिलचस्प बातें