सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई। उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। बता दें उर्फी एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह उनका लुक नहीं बल्कि कुछ और है। बता दें उर्फी ने सेम सेक्स मैरिज को इंडिया में लीगल करने पर जोर दिया है. उर्फी का कहना है कि जिससे शादी करने में इंसान को खुशी होती है, उन्हें उनके साथ शादी करने का हक मिलना चाहिए.
दरअसल, संसद में एक बीजेपी सांसद ने सेम सेक्स मैरिज को लीगल करने के खिलाफ बयान दिया. लेकिन उर्फी जावेद बीजेपी सांसद के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखीं. एक्ट्रेस ने बीजेपी नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सेम सेक्स मैरिज करने की अनुमति ‘प्राचीन हिंदू धर्म’ में भी थी. उर्फी ने ये भी कहा कि अपने पर्सनल एजेंडा को दूसरे लोगों पर थोपना नहीं चाहिए.
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- …तो आप लोगों को ऐसे इंसान से शादी करने के लिए फोर्स करना चाहते हैं, जिन्हें वो पसंद भी नहीं करते हैं और चाहते हैं कि वो ऐसा करके उदास रहें, क्योंकि आपका मानना है कि सेम सेक्स मैरिज नेचुरल नहीं है. प्राचीन हिंदू धर्म में लेसबियन्स, गे, ट्रांसजेंडरों को न केवल स्वीकार किया जाता था बल्कि उन्हें विवाह करने की भी अनुमति थी. पहले अपने धर्म के बारे में जानें. अपना व्यक्तिगत एजेंडा लोगों पर न थोपें.”
उर्फी जावेद यहीं तक नहीं रुकीं. उन्होंने अपनी दूसरी स्टोरी पर लिखा- सभी को उन लोगों से शादी, प्यार और सेक्स करने की इजाजत होनी चाहिए, जिनके साथ वो उनकी सहमति से करना चाहते हैं. इसमें किसी दूसरे को दखल नहीं देना चाहिए. आप अगर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, कोई क्राइम नहीं कर रहे हैं, तो फिर परेशानी क्या है? खुद भी जिएं और दूसरो को भी जीने दें. उर्फी ने अपनी स्टोरी में इस बात पर भी जोर दिया कि इन सब चीजों के बजाए देश में बढ़ रहे रेप केस और सीरियस मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…