Urfi Javed New Look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है।

बता दें हाल ही में उर्फी के खिलाफ मुंबई के एक वकील ने सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज की. वहीं, अब उर्फी ने अपने नए वीडियो के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है जो उन्हें अश्लील कहते हैं. इंटरनेट पर अब उर्फी जावेद का ये नया वीडियो खूब कहर ढा रहा है.

उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक कलर की मोनोकनी में बहुत ही ज्यादा हॉट और सिजलिंग लग रही हैं. न्यूड मेकअप, खुले बाल और अपनी बोल्ड अदाओं के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन लिखा- बेशर्म लेकिन फिर भी बहुत सुंदर.

उर्फी जावेद के नए लुक पर लोग दिल खोलकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी जावेद के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘सारी शर्म उतार दी’. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ‘तुम्हारे घरवाले इन वीडियो को देखकर क्या सोचते होंगे’