India News(इंडिया न्यूज),US-China: अमेरिका और चीन के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता है। वहीं दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते के बीच अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई। जिसमें ताइवान सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि, ये मुलाकात 16-17 सितंबर को माल्टा में हुई।

जानिए बैठक की कुछ खास बातें

ये बैठक इन दोनों देशों के लिए बेहद अहम बताई जा रही है। वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने बताया कि, जेक सुविलन और चीनी मंत्री वांग यी की मुलाकात के दौरान ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता के महत्व पर ध्यान दिया। इसके साथ यह भी कहा गया कि, यह दोनों देशों के बीच संचार की खुली लाइनें बनाए रखने और रिश्ते को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी।

ये भी जानिए

इसके साथ ही व्हाइट ने ये भी कहा कि, यह बैठक दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई कई अन्य उच्च स्तरीय बैठकों के बाद हुई है। जिसमें वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने अन्य विषयों के अलावा अमेरिका-चीन द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों, यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और क्रॉस-स्ट्रेट जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। इससे पहले, मई में सुलिवन और वांग ने वियना में मुलाकात की थी। वहीं, अगस्त में, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने अपने चीनी समकक्ष वांग वेंटाओ से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़े