India News ( इंडिया न्यूज़ ) US-Chin Relation: चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों के सच्चाई जगजाहिर है। दोनों देश विकास के क्षेत्र में एक-दूसरे को अपना कट्टर प्रतिद्वंदी मानते हैं। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (16 जून) को कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत के लिए चीन का दरवाजा हमेशा खुला है। आपको बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने विदेश मंत्री चीन और अमेरिका के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कभी भी बातचीत बंद नहीं हुई थी। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के आगामी दौरे पर जाने वाले हैं।

चीन और अमेरिका के बीच मतभेद

अमेरिका और चीन के रिश्तों की बात की जाए तो उनके बीच हमेशा से आपसी मतभेद रहे हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ दिन पहले ही जब अमेरिका एक प्लेन साउथ चाइना सी के ऊपर से उड़ रहा था तो, तभी चीनी फाइटर जेट ने अमेरिकी प्लेन के सामने से गुजरा था, जिसे अमेरिकी प्लेन बुरी तरह से हिल गया था। इस तरह के घटना को देखते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के तरफ से आपसी बातचीत वाले बयान महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।