US Document Leak: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन के कुछ गुप्त दस्तावेज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इसके चलते वहां की सरकार में खलबली मच गई है। तीन अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लेकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस बात की समीक्षा कर रही कि कैसे सरकार के अपने सबसे संवेदनशील रहस्य बाहर आ गए और दर्जनों गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक हुए।

लीक हुए दस्तावेज से सुरक्षा को गंभीर खतरा

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच अमेरिका के न्याय मंत्रालय कर रही है। रिपोर्टस की मानें तो जो दस्तावेज लीक हुए हैं, वे सिर्फ रूस और यूक्रेन युद्ध से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा और अमेरिका के साथी देशों के बारे में भी अति-संवेदनशील जानकारी उसमें शामिल है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका के रक्षा मंत्रालय में सार्वजनिक मामलों के उपमंत्री क्रिस मीघर ने कहा कि जो भी दस्तावेज ऑनलाइन वायरल हुए हैं, वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं और उनसे गलत सूचना फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।

जांच जारी

उन्होंने आगे कहा कि “हम यह पता लगाने प्रयास कर रहे हैं कि यह लीक कैसे हुआ, साथ ही इससे कितना नुकसान हुआ है। इसके अलावा इस बात की जांच भी की जा रही है कि किस तरह की सूचना लीक हुई है और किस-किस तक पहुंच चुकी है।”

बीते 1 महीने से वायरल हो रहे दस्तावेज

बता दें कि बीते दिनों में ट्विटर, टेलीग्राम और डिस्कॉर्ड जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ दस्तावेजों की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन फोटोज को पेंटागन के लीक दस्तावेज बताया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, यह दस्तावेज बीते एक महीने से वायरल हो रहे हैं। लेकिन, मीडिया की नजर इसपर पिछले हफ्ते पड़ी है।

ये भी पढ़ें: झुर्रियों को कहें गुड बाय, अपनाएं केले के छिलके का ये उपाय