India News (इंडिया न्यूज़), US: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को हत्या का डर सता रहा है। उनका ये डर उस वक्त ओर बढ़ गया जब अमेरिका की एक मीडिया रिपोर्ट ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर खुलासा किया गया। वहीं आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर पन्नू के समर्थकों ने अमेरिकी गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू से धक्का मुक्की की है।
खालिस्तानी समर्थकों ने की बदसलूकी
भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारे के दौरे के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों के एक समूह ने घेर लिया। इस दौरान उनके साथ धक्का- मुक्की की गई। बता दें कि राजदूत गुरुपर्व के अवसर पर प्रार्थना करने के लिए गुरुद्वारे गए थे।
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों से भिड़ते देखा जा सकता है, जो भारत द्वारा नामित आतंकवादियों हरदीप सिंह निज्जर और गुरपतवंत सिंह पन्नून के बारे में बयान दे रहे थे।
बता दें कि इसी साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तान का मामला जोर पकड़ने लगा है। निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी पन्नू को भी हत्या का डर सताने लगा है।
न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे आए थे राजदूत
वहीं, इस मामले में राजदूत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुरपर्व मनाने के लिए लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि मैंने कीर्तन सुना और गुरु नानक देव जी के एकजुटता, एकता और समानता के संदेश के बारे में सबसे बात की। उन्होंने बताया कि लंगर खाने के साथ सभी के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
यह भी पढ़ें:-
- रूस ने मेटा पर की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों के खिलाफ बैठी जांच, जानें पूरा मामला
- इजरायल ने 39 और फिलिस्तीन नागरिकों को किया आजाद, जानें युद्धविराम समझौते में आगे क्या?