India News (इंडिया न्यूज), US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन (APEC) में मुलाकात पर सहमत बनाई है। वाशिंगटन में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अमेरिकी राजनयिकों के बीच हुई बैठक के बाद यह जानकारी साझा की गई है।
2018 के बाद यह पहली यात्रा
बता दें कि, यह वर्ष 2018 के बाद किसी भी चीनी विदेश मंत्री की पहली अमेरिकी यात्रा है। इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इसके अलावा वह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। वहीं इस बैठक को लकेर अमेरिका का कहना है कि, बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं। इनमें दोनों देशों के बीच सैन्य चैनल बहाल करना, पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में चीन की ओर से उठाए गए कदम, ताइवान और मानवाधिकार जैसे कई मुद्दे शामिल थे।
दोनों बड़े नेताओं की होगी सकारात्मक मुलाकात
वहीं इस दौरान पश्चिम एशिया में जारी संघर्षों के मुद्दे पर भी खुलकर बात की गई है। अगले महीने सैन फ्रांसिस्को में जो बाइडन और शी चिनफिंग के बीच मुलाकात को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया गया है। हालांकि, बैठक का दिन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अभी तक साझा नहीं की गई हैं।
यह भी पढ़ें-
- Cricket World Cup 2023: विश्व कप के दौरान घटी बड़ी घटना, मैच से पहले गिरी स्टेडियम की दीवार
- Cricket World Cup 2023: मैच के दौरान पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, क्या दस खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम?