India News ( इंडिया न्यूज़ ) US President Election : अमेरिक के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियां जुड़ चुकी है। वहीं बुधवार की रात कैलिफोर्निया में एक मीटिंग रखी गई। इस दौरान निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी पर जोरदार हमला बोला है। बता दें, विवेक रामास्वामी के चीनी ऐप टिकटॉक से जुड़ने के लिए निक्की हेली ने उनकी आलोचना की और कहा कि जितनी बार आपको मैं सुनती हूं, मुझे और बेकफूक लगते हैं। लेकिन जवाब में विवेक रामास्वामी ने व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं करने की नसीहत दे डाली। दोनों के बीच रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दूसरी प्रायमरी बहस के दौरान खूब तीखी झड़प हुई।
निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी को कही ये बातें
इस बहस के दौरान निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी से कहा, जितनी बार – मैं आपको सुनती हूं आप और मुझे बेवकूफ लगते हैं। यह इसलिए गुस्सा दिलाने वाला है क्योंकि टिकटॉक सबसे अधिक खतरनाक सोशल मीडिया ऐप था। दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बहस हुई। बता दें, विवेक रामास्वामी से टिकटॉक इस्तेमाल करने के बारे में जब एक सवाल पूछा गया था जिसका वह जवाब दे रहे थे, तभी निक्की हेली ने यह टिप्पणी शुरू की। उन्होंने कहा टिकटॉक वीडियो शेयर करने वाला एक ऐप है जिस पर भारत सहित कई देशों ने बैन लगा दिया है।
निशाने पर हैं विवेक रामास्वामी
वहीं, इससे पहले रामास्वामी ने ये कहकर पार्टी के अपने प्रतिद्धंद्धियों को नाराज कर दिया था कि वह रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का कभी भी समर्थन नहीं करेंगे। विवेक का ये बयान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राय से मेल खाता है जो कीव को दी जाने वाली अहम सहायता छोड़ने के पक्ष में हैं।
ये भी पढ़े-
Europe: नीदरलैंड्स में हुई गोलीबारी से दो लोगों की गई जान, हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं