इंडिया न्यूज़: (Pakistan Terrorism) अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और ज्यादा बढ़ेगा। आने वाले समय में भारत पाकिस्तान से होने वाली नापाक हरकतों का जवाब सैन्य कार्रवाई से दे सकता है। डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि पाकिस्तान के आतंकवाद के जवाब में भारत उसके ग्वादर पर बमबारी कर सकता है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पिछली सरकारों की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चीन और पाकिस्तान की तरफ से की गई किसी भी भड़काऊ हरकत के जवाब में भारत अपनी मिलिट्री को उतार सकता है।
अमेरिकी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों देशों के बीच तनाव से कश्मीर में हिंसा और भारत में आतंकी हमला होता है तो दोनों देशों के बीच स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी। अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद विदेश मामलों के एक्सपर्ट् प्रोफेसर मुक्तेदार खान ने एक शो में कहा कि भारत स्टेट स्पॉन्सर टेरररिज्म के खिलाफ वाकई मिलिट्री एक्शन ले सकता है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय रही है। अगर आतंकवाद नियंत्रण से बाहर रहेगा तो भारत के मिलिट्री एक्शन लेने की संभावना काफी ज्यादा है।
एक्सपर्ट् के मुताबिक बताया गया कि इस बार बात यहां तक पहुंच सकती है कि पाक का ग्वादर पोर्ट निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, अगर भारत ग्वादर पोर्ट में कुछ करता है तो चीन भी भड़क सकता है क्योंकि चीन वहां निवेश कर रहा है। चीन के वहां कईं प्रोजेक्टस में पैसा लगा हुआ है। ग्वादर पोर्ट पाकिस्तान का अरब सागर से लगता हुआ ठिकाना है। माना जाता है कि यहां भारत विरोधी गतिविधियां भी संचालित होती हैं।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…