इंडिया न्यूज़: (Pakistan Terrorism) अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और ज्यादा बढ़ेगा। आने वाले समय में भारत पाकिस्तान से होने वाली नापाक हरकतों का जवाब सैन्य कार्रवाई से दे सकता है। डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि पाकिस्तान के आतंकवाद के जवाब में भारत उसके ग्वादर पर बमबारी कर सकता है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पिछली सरकारों की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चीन और पाकिस्तान की तरफ से की गई किसी भी भड़काऊ हरकत के जवाब में भारत अपनी मिलिट्री को उतार सकता है।

  • अमेरिका की रिपोर्ट में दावा
  • पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में और ज्यादा बढ़ेगा तनाव
  • ग्वादर पोर्ट को निशाना बनाने से भड़क सकता है चीन

दोनों देशों के बीच तनाव से स्थिति नियंत्रण से हो सकती है बाहर

अमेरिकी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों देशों के बीच तनाव से कश्मीर में हिंसा और भारत में आतंकी हमला होता है तो दोनों देशों के बीच स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी। अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद विदेश मामलों के एक्सपर्ट् प्रोफेसर मुक्तेदार खान ने एक शो में कहा कि भारत स्टेट स्पॉन्सर टेरररिज्म के खिलाफ वाकई मिलिट्री एक्शन ले सकता है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय रही है। अगर आतंकवाद नियंत्रण से बाहर रहेगा तो भारत के मिलिट्री एक्शन लेने की संभावना काफी ज्यादा है।

ग्वादर पोर्ट को निशाना बनाने से भड़क सकता है चीन

एक्सपर्ट् के मुताबिक बताया गया कि इस बार बात यहां तक पहुंच सकती है कि पाक का ग्वादर पोर्ट निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, अगर भारत ग्वादर पोर्ट में कुछ करता है तो चीन भी भड़क सकता है क्योंकि चीन वहां निवेश कर रहा है। चीन के वहां कईं प्रोजेक्टस में पैसा लगा हुआ है। ग्वादर पोर्ट पाकिस्तान का अरब सागर से लगता हुआ ठिकाना है। माना जाता है कि यहां भारत विरोधी गतिविधियां भी संचालित होती हैं।