US School Firing: अमेरिका से ताबड़तोड़ फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार को यहां के नैशविले ग्रेड स्कूल में फायरिंग हुई है जिसमें तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।  साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। बताया जा रहा है इस घटना को 28 वर्षीय युवती ने अंजाम दिया है और पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।

तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 4 और लोगों की मारे जाने की खबर हैं। बताया जा रहा है जिस स्कूल में फायरिंग हुई है, उसमें 200 बच्चे पढ़ते हैं।

पुलिस से मुठभेड़ में मारी गई हमलावर

पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय हमलावर लड़की ने स्कूल के साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था। इसके बाद वह स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी। यहां पर उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और वह मार गई।

बाइडेन ने की हमले के हथियारों पर बैन की मांग

वहीं घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले के हथियारों पर बैन लगाने के लिए कॉन्फ्रेंस बुलाई। बाइडेन ने कहा कि हम बहुत बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हमें बंदूक हिंसा को रोकने के लिए और भी कदम उठाने होंगे। ऐसी घटनाएं देश की आत्मा को चीर रही हैं। उन्होनें कहा कि इस घटना में शूटर के पास एक पिस्तौल और दो एके-47 हथियार मिले हैं।

ये भी पढ़ें: कपिल देव का दर्शकों को तोहफा, जल्द लेकर आ रहे एक रियलिटी शो