India News ( इंडिया न्यूज़ ) US Shooting : अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की खबर सामने आई है। बता दें चीन के रहने वाले छात्र ने विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने विश्वविद्यालय की इमारत में घुसकर शिक्षक को गाली मारी। हालांकि हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के चांसलर केविन गुस्कीविक्ज ने कहा कि गोलीबारी कैडिल लैबोरेट्रीज़ में हुई है। जिसको उन्होंने शिक्षक के मौत को विनाशकारी बताते हुए कहा कि हम अपने कैंपस की सुरक्षा को हल्के में लेते हैं। विश्वविद्यालय में गोलीबारी के बाद सभी छात्रों से माफी मांगी गई।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मांगी छात्रा से माफी
गोलीबारी के बाद विश्वविद्यालय में काफी शांति सी छा गई है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सभी छात्रों से माफी मांगी है। साथी अधिकारियों ने कहा अब से हमें पूरा ध्यान देना है। आगे से ऐसे बिल्कुल भी नहीं होगा। इस दौरान अब से छात्रावास के कमरों, कार्यालयों और कक्षाओं में रह रहे लोगों के लिए कैमरे की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़े- Greece Forest Fire : ग्रीस के जंगलों में लगी भयंकर आग, 20 लोगों की मौत