India News (इंडिया न्यूज़), US University Fair: नई दिल्ली में आयोजित स्टडी इन द यूएस विश्वविद्यालय कार्यक्रम में भारत में अमेरिकी को राजदूत एरिक गार्सेटी भी शामिल हुए। इसके दौरान 38 मान्यता प्राप्त अमेरिका के विश्वविद्यालय और कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ छात्रों और उनके परिवारजनों को भी बात करने का विशेष मौका मिला।

कार्यक्रम में अमेरिका के राजदूत गार्सेटी ने कही ये बात

इस मौके पर अमेरिका के राजदूत गार्सेटी ने कहा कि, हम भारतीय छात्रों के सपनों को पूरा करने में विशेष मदद करना चाहते हैं। वहीं इसके बाद आगे वह कहा कि, आप चाहे किसी अमेरिकी केंद्र में शोध कर रहे हैं या आवेदन प्रक्रिया से गुजर रहे हों यह अमेरिकी परिसर में मिलने वाली विश्व स्तरीय शिक्षा और सुविधाओं का आनंद ले रहे हों, अमेरिका आपका समर्थन करने में सम्मानित महसूस करता है। साथ ही दो लाख से अधिक भारतीय छात्रों ने 2021-22 अकादमिक वर्ष में अमेरिका को शिक्षा के लिए चुना है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल 19 प्रतिशत का इजाफा बढ़ा है।

आगे गार्सेटी कहते हैं कि, इस साल मेले का आयोजन करके हमें बहुत खुशी मिल रही है। क्योंकि, छात्र यहां एक साथ विभिन्न मान्यता प्राप्त अमेरिकी विश्वविद्यालयों और कॉलेज के प्रतिनिधियों से आमने-सामने बात कर सकते हैं।

भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका सबसे लोकप्रिय अध्ययन स्थल: एडम ग्रोट्स्की

बता दें कि, यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक एडम ग्रोट्स्की कहते हैं कि, प्रमाणिक और निष्पक्ष जानकारी की शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिकी कॉलेज परिसरों में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक विकल्पों का लाभ उठाएं। आगे वह कहते हैं कि, भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय अध्ययन स्थल बना है।

ये भी पढ़ें- Nepal: 26 लाख नेपाली रुपये ले जाने के मामले में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- नहीं दिखा सका उचित दस्तावेज