India News ( इंडिया न्यूज़ ) US Women Cross-Border Love: सीमा हैदर के बाद अब अमेरिका से भी ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। बता दें अमेरिका की 53 साल की एक महिला एक पाकिस्तानी शख्स के प्यार में सात समंदर पार पाकिस्तान पहुंच गई है। लोअर डिर के यूनिवर्सिटी स्टूडेंट अब्बास के साथ कैम्बर्ली डॉन नाम अमेरिकी महिला की जान-पहचान फेसबुक पर हुई थी। कैम्बर्ली ओहायो की रहने वाली हैं। जब दोनों ने पहली बार एक-दूसरे के साथ बात करना शुरू किया तो उन्होंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन समय बीतने के साथ उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई।

इस्लामाबाद के मलकंद में ठहरा हुआ है कपल

अब्बास के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि हालांकि विदेशी महिला डिर पहुंची थी, लेकिन लोअर डिर के अधिकारियों ने उसे वहां जाने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने दावा किया कि दोनों शादीशुदा हैं और फिलहाल इस्लामाबाद के मलकंद में एक लग्जरी होटल में रह रहे हैं। बता दें कि जोड़े के निकाह को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन केवल शादी की कुछ रस्में निभाई जानी बाकी हैं।

ये भी पढ़े- Russia Luna-25 Moon Mission : रूस का मिशन मून हुआ फेल, क्या हो पाएगी अब चांद पर लैंडिंग