India news (इंडिया न्यूज़) whatsapp : वॉट्सऐप की बात करे तो अब यह पूरी तरह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। चाहे फैमिली हो या तो ऑफिस का कामकाज हो हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है। बता दें, यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर जोड़ दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, वाट्सऐप पर अब जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलने वाली है।

टेस्टिंग मोड़ में है फीचर

सामने आई जानकारी के अनुसार, यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। वेबबीटाइंफो के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे।वेब बीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा। यह फीचर फिलहाल अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा यूजर्स इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

also read ; http://अमेरिका में मोहब्बत की दुकान खोलने जाएंगे राहुल, आज होंगे रवाना