India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Tunnel Collapse : उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खबरों के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के  भरभरा कर गिर गया। इसके अंदर 40 मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आई थी। राहत की बात रही कि वो सभी 40 मजदूर सुरक्षित है। उन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। जिसके तहत पाइप के जरिये उन लोगों को ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि , ‘सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं. सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है…’

आगे प्रशांत कुमार ने बताया कि, ‘वर्तमान स्थिति यह है कि कल हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ संचार स्थापित किया। हम सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक गए हैं, और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है। अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित की जा चुकी है और वे सभी सुरक्षित हैं। हमने ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है। हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बगल में अपना रास्ता बना रहे हैं।’

 

Also Read:-