India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल के अंदर 40 मजदूर फंस गए है। जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पांच दिनों से टनल में फंसे मजदूरों के लिए गुरुवार की रात थोड़ी राहत भरी रही।
इस टनल में 900 मिली मीटर चौड़ाई और 6 मीटर लंबाई वाले पांच पाइप डाले गए हैं। जिसकी मदद से यहां फंसे मजदूरों से संपर्क साधने में आसानी हुई है। वहीं सरकार की ओर से टनल के अंदर मौजूद मलबे की जियोफिजिकल स्टडी कराई गई है। जिसके लिए दिल्ली से ऑपरेशन साइट पर साइंटिस्ट की टीम पहुंची है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कठोर पदार्थ को हटाने के लिए डायमंड-बिट मशीनों की मदद ली गई। इसके बाद ड्रिलिंग फिर से शुरू की गई। वहीं शुक्रवार सुबह 6 बजे तक ड्रिलिंग मशीन की मदद से टनल के भीतर जमा हुए मलबे को 25 मीटर तक ड्रिल किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी 30 से 40 मीटर तक खुदाई किया जाना बाकी है। पूरी टीम और ड्रिलिंग मशीन जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश में लगी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि “हम जल्द ही अंत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हम इंदौर से एक और मशीन एयरलिफ्ट कर रहे हैं जो कल सुबह तक हम तक आ जाएगी। बरमा खोदना एक त्वरित प्रक्रिया है लेकिन पाइपों को फिर से भरना महत्वपूर्ण है, जिसमें समय लगता है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…