India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल के अंदर 40 मजदूर फंस गए है। जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पांच दिनों से टनल में फंसे मजदूरों के लिए गुरुवार की रात थोड़ी राहत भरी रही।
इस टनल में 900 मिली मीटर चौड़ाई और 6 मीटर लंबाई वाले पांच पाइप डाले गए हैं। जिसकी मदद से यहां फंसे मजदूरों से संपर्क साधने में आसानी हुई है। वहीं सरकार की ओर से टनल के अंदर मौजूद मलबे की जियोफिजिकल स्टडी कराई गई है। जिसके लिए दिल्ली से ऑपरेशन साइट पर साइंटिस्ट की टीम पहुंची है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कठोर पदार्थ को हटाने के लिए डायमंड-बिट मशीनों की मदद ली गई। इसके बाद ड्रिलिंग फिर से शुरू की गई। वहीं शुक्रवार सुबह 6 बजे तक ड्रिलिंग मशीन की मदद से टनल के भीतर जमा हुए मलबे को 25 मीटर तक ड्रिल किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी 30 से 40 मीटर तक खुदाई किया जाना बाकी है। पूरी टीम और ड्रिलिंग मशीन जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश में लगी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि “हम जल्द ही अंत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हम इंदौर से एक और मशीन एयरलिफ्ट कर रहे हैं जो कल सुबह तक हम तक आ जाएगी। बरमा खोदना एक त्वरित प्रक्रिया है लेकिन पाइपों को फिर से भरना महत्वपूर्ण है, जिसमें समय लगता है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…