India News ( इंडिया न्यूज़ ), Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में पिछले 11 दिनों से 41 मजदूर फसे हैं। जिन्हे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर आज (बुधवार) अस्थाई मीडिया सेंटर सिलक्यारा में अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया। जिसमें एनएचआईडीसीएल के एम.डी महमूद अहमद ने इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है।

  • टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर
  • ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू

एम.डी ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को भी पुश किया जा चुका है। ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए अबतक 45 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। बचाव कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। इसे लेकर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे।”

कम्युनिकेशन सेटअप तैयार

उत्तराखंड शासन सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। इसमें वायर, माइक्रोफोन और स्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद सबसे पहले उन्हें डॉक्टर से बात करवाई गई है। उनके स्वास्थय का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही दवाईयां भी भेजी जा रही है। वहीं मेंटल हेल्थ को देखते हुए मनोचिकित्सक से भी बात करवाया गया है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।

Also Read: