India News ( इंडिया न्यूज़ ), Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में पिछले 11 दिनों से 41 मजदूर फसे हैं। जिन्हे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर आज (बुधवार) अस्थाई मीडिया सेंटर सिलक्यारा में अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया। जिसमें एनएचआईडीसीएल के एम.डी महमूद अहमद ने इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को भी पुश किया जा चुका है। ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए अबतक 45 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। बचाव कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। इसे लेकर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे।”
उत्तराखंड शासन सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। इसमें वायर, माइक्रोफोन और स्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद सबसे पहले उन्हें डॉक्टर से बात करवाई गई है। उनके स्वास्थय का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही दवाईयां भी भेजी जा रही है। वहीं मेंटल हेल्थ को देखते हुए मनोचिकित्सक से भी बात करवाया गया है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।
Also Read:
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय