India News ( इंडिया न्यूज़ ), Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले 9 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। लाख कोशिशों के बाद भी अब तक पूरी तरह से सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि इस मामले में राहत देने वाली एक ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टनल में फंसे मजदूरों के लिए लाइफ सपोर्ट और खाने-पीने से जुड़ा सामान पहुंचाने की व्यवस्था पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उनतक छह इंच का पाइप पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्थर की वजह से पाइप नहीं पहुंच पा रहा था। जिसमें आज (सोमवार) रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है। अब इस पत्थर से 57 मीटर का पाइप आरपार हो गया है। जिसकी मदद से मजदूरों तक आसानी से खाना पहुंचाया जा सकता है। इस सफलता को लेकर NHIDCL के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बताा कि डीआरडीओ की ओर से 20 किलो और 50 किलो वजनी 2 रोबोट भेजे गए हैं। हालांकि इस रोबोट से इस मीशन को कितनी मदद मिलेगी इस बात का पता नहीं चल पाया है।
परिवहन और राजमार्ग सचिव की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि “पांच विकल्प तय किए गए और इनको पूरा करने के लिए पांच अलग-अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांच एजेंसियों तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी),राष्ट्रीय राजमार्ग, सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएनएल), रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और बुनियादी ढांचा विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), और टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसीएल) को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।”
बता दें कि टनल में फंसे मजदूरों को भोजन और दवाओं की आपूर्ति कराई जा रही है। साथ हीं उनके साथ नियमित संचार भी जारी है। टीम की ओरे से यह कोशिश जारी है कि मजदूरों का उत्साह कम ना हो। इन मजदूरों को बचाने के लिए थाईलैंड और नॉर्वे की विशिष्ट बचाव टीमें भी शामिल है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: दिसंबर का महीना जल्द ही खत्म होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Demise: भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
Manmohan Singh: 10 साल तक देश के पीएम पद पर रहे मनमोहन सिंह ने जब…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा…
Manmohan Singh Demise: निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh: साल 2005 में बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने…