India News (इंडिया न्यूज़), Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से गई 2 शिक्षकों समेत 16 छात्रों की मौत के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। बता दें कि शिक्षक ट्रीप के लिए बच्चों को हरनी झील पर लेकर गए थे। यहां क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के चलते नाव बीच झील में पलट गई। इस घटना के बाद से कुछ शिक्षक और छात्रों का पता अब भी नहीं चल पाया।
वहीं, इस घटना पर वडोदरा कांग्रेस नेता अमी रावत ने इसे दुर्घटना ना बताकर हत्या का कृत्य बताया है। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि इस घटना की जांच किसी सिटिंग जज से कराई जाए। यह सरासर लापरवाही का कृत्य है।”
उन्होंने आगे कहा, “नाव में कोई लाइफ जैकेट या लाइफगार्ड मौजूद नहीं था। जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए। 2016 में, जब यह परियोजना ठेकेदारों को आवंटित की गई थी, तो हमने इस पर आपत्ति जताई थी।”
गौरतलब है कि निजी स्कूल के शिक्षक 27 बच्चों को ट्रीप के लिए हरनी झील में लेकर गए थे। 15 लोगों की क्षमता वाली नाव में शिक्षकों समेत 23 बच्चों को बैठाकर घुमाया जा रहा था। तभी अधिक क्षमता होने के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव झील में पलट गई। आरोप है कि नाव में बैठें किसी भी शख्स ने लाइफ जाकैट नहीं पहनी थी।
वहीं घटना के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट घटना में दुख जताया। उन्होंने लिखा- वडोदरा के हरनी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”
यह भी पढ़ेः-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…