India News (इंडिया न्यूज़), Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से गई 2 शिक्षकों समेत 16 मासूम छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  बता दें कि गुरुवार को एक नीजि स्कूल के शिक्षक ट्रीप के लिए बच्चों को हरनी झील पर लेकर गए थे। यहां क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के चलते नाव बीच झील में पलट गई। इस घटना के बाद से कुछ शिक्षक और छात्रों का पता अब भी नहीं चल पाया।

वहीं ट्रीप से पहले मासूम बच्चों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चें ट्रीप में निकलने से पहले स्कूल के बहार लाइन लगाते दिख रहे हैं।

 

गौरतलब है कि निजी स्कूल के शिक्षक 27 बच्चों को ट्रीप के लिए हरनी झील में लेकर गए थे। 15 लोगों की क्षमता वाली नाव में शिक्षकों समेत 23 बच्चों को बैठाकर घुमाया जा रहा था। तभी अधिक क्षमता होने के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव झील में पलट गई। आरोप है कि नाव में बैठें किसी भी शख्स ने लाइफ जाकैट नहीं पहनी थी।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

घटना के बाद गुजरात सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है, और वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट करते हुए दुख व्यक्त किया। साथ ही परिजनों को पीएम केयर फंड से मृतों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और  घायलों को 50,000 रुपये देने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः-