होम / Valentine’s Day Sale: रुपये बचाने का मौका, iPhone 14 पर सबसे बड़ी छूट

Valentine’s Day Sale: रुपये बचाने का मौका, iPhone 14 पर सबसे बड़ी छूट

Ashish Mishra • LAST UPDATED : February 6, 2023, 4:34 pm IST

 

नई दिल्ली (Valentine’s Day Sale): एप्पल ने सितंबर 2022 में आईफोन 14 (iPhone 14) सीरिज को लांच किया था। एप्पल ने इस सीरीज में चार प्रीमियम डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iphone 14 Pro Max शामिल हैं। देश में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया गया है। वैलेनटाइल डे (Valentine’s Day) के मौके पर आईफोन ने कीमतों में भारी छूट दे रहा है। ऑनलाइन सेल की शुरुआत में आईफोन 14 को छूट के साथ लिया जा सकता है। ग्राहक iPhone 14 को 43,900 रुपये तक की कीमत पर ले सकते हैं।

बता दें कि भारत में ऐप्पल-ऑथराज्ड थर्ड पार्टी सेलर में Imagine सबसे बड़े रिटेलर में शामिल हैं। यहां चल रही वैलेनटाइल डे सेल में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर भारी छूट दी गई है। ग्राहक बढ़िया छूट के साथ इसे खरीद सकते हैं। ग्राहकों को कार्ड कैशबैक, डिस्काउंट और एक्सचेंज जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

वैलेनटाइल डे ऑफर में शामिल iPhone 14, 14 Plus

आईफोन 14 (iPhone 14) को भारत में 128GB स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसमें यूजर्स को 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है। आईफोन 14 डिवाइस Imagine रिटेलर के जरिए 43,900 रुपये के दाम पर लेने का मौका है। Imagine से सेल ऑफर के तहत आईफोन 14 खरीदने पर 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

फोन को और कम दाम में लेने के लिए ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके 4,000 रुपये कैशबैक ले सकते हैं। इसके बाद आईफोन 14 की कीमत घटकर 69,900 रुपये रह जाती है। इसके अलावा ट्रेड-इन ऑफर भी है जिसके तहत आईफोन 14 को पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। एक्सचेंज वैल्यू अलग- अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग है।

iPhone 14, iPhone 14 Plus के फीचर्स

दोनों आईफोन 14 वेरियंट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। फोन में iOS16 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

iPhone 14 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलती है। दोनों आईफोन मॉडल में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर की जाती है। इन डिवाइस में 20W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिगं सपोर्ट मिलता है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/budget/budget-2023-the-poor-were-ignored-the-government-failed-to-solve-the-problems-sonia-gandhi/

लेटेस्ट खबरें

Terrorist Incidents: ‘अफगानिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए नहीं उठा रहा कोई कदम’, पाक ने उठाया सवाल
Kidney Damage: बालों की स्ट्रेटनिंग कराने वाले सावधान! मौजूद केमिकल खराब कर सकता है आपकी किडनी
ISIS Attack on Moscow: मॉस्को हमले पर रुस ने लगाया अमेरिका पर उठाई उंगली, जानिए क्या कहा
China-Maldives Relations: जलवायु संकट से जूझ रहे मालदीव ने फिर चीन के सामने फैलाया हांथ, चीन ने की मदद
Rishi Sunak: ‘अच्छे पिता होने के साथ देश का नेतृत्व करना कठिन संतुलन’ पीएम सुनक ने साझा किया अनुभव
Raghav Magunta: कौन हैं राघव मगुंटा? केजरीवाल ने जिनके नाम का कोर्ट में किया जिक्र
RR vs DC, IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी पटखनी, दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
ADVERTISEMENT