इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Various train cancelled and several late Due to Fog): मंगलवार को कोहरे से खराब दृश्यता होने के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। वही उत्तर रेलवे क्षेत्र में कोहरे के कारण 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

सीपीआरओ उत्तर रेलवे के मुताबिक, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशल्ला और बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल पांच घंटे की देरी से चल रही है। जबकि राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी और राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति 3 घंटे की देरी से चल रही है।

अधिकारियों ने कहा कि बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही हैं। जबकि सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी और दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस क्रमश: 3:30, 1:30 और 2:34 घंटे लेट है।

अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण मंगलवार को मुरादाबाद में 32 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्री परेशान रहे.हेतराम सिंह सीआरएस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन ने कहा, “मुरादाबाद में कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण रेलवे द्वारा 32 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।’