‘पठान’ के ठीक एक दिन बाद गांधी-गोडसे एक युद्ध रिलीज को तैयार है। मगर इससे पहले सिनेमाघरों में लगीं साउथ की दो फिल्में- थुनिवु और वारिसु के साथ ही मराठी फिल्म वेड का अपना जलवा बरकरार है। वहीं, अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
कुछ दिन पहले रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की टक्कर साउथ की फिल्म वारिसु से हो रही है। माहौल यह रहा कि पहले ही दिन दोनों स्टार्स के फैंस सिनेमाघरों में आमने-सामने आ गए। हालांकि, कमाई के मामले में पहले दिन से ही विजय की फिल्म बढ़त बनाए हुए है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 14वें दिन यानि कल मंगलवार तक इस फिल्म ने सोमवार के मुकाबले हल्की सी गिरावट के साथ 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 108.32 करोड़ रुपये हो गया है।
साउथ स्टार विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसु’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी। जो पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही यह फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार को 2.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्म ने अब तक लगभग 156 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है। मल्टीस्टारर यह फिल्म 40 करोड़ रूपए में बनी थी लेकिन अभी तक सिर्फ 5.30 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। बता दें कि यह फिल्म बनने के बाद इसके विज्ञापन पर 10 करोड़ रूपए खर्च हुए थे।
आज रिलीज को तैयार फिल्म ‘पठान’! क्या है थुनिवु-वारिसु और वेड का हाल
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…