इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : उत्तर प्रदेश में लाखों छात्र UPSSC तरफ से आयोजित की जाने वाली UP PET 2022 में शामिल होने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना कर रहे हैं। शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन से लेकर बसों के जरिए लंबा सफर कर सेंटर पर पहुंच रहे हैं। हालात ये है कि प्रदेश भर के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ है और उन्हें खड़े होकर भी सफर करने की जगह नहीं मिल रही है। इस बदहाल व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी पार्टी की ही सरकार पर हमला किया है। वरुण गाँधी ने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा की हवाई निरीक्षण से जुमीनी मुद्दे नहीं दिखते।
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं पर लगातार हमलावर हैं। इससे पूर्व वरुण गाँधी ने कई बार किसानों के मुद्दों पर भी अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है। वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की बाढ़ और पीईटी 2022 परीक्षा के लिए परेशानी झेल रहे छात्रों का मुद्दा इस बार उठाया है। इन दोनों मुद्दों पर वरुण गाँधी ने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया है। आपको बता दे, सीएम योगी बाढ़ को देखते हुए इन दिनों कई जिलों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी बाढ़ की चपेट में है और 37 लाख से अधिक छात्र पीईटी की परीक्षा देने निकले हैं। वरुण ने अपनी ही सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती छात्रों को सेंटर तक पहुँचने का है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते। हवाई निरीक्षण की बात से उन्होंने बिना नाम लिए सीधे तौर पर प्रदेश के सीएम योगी पर निशाना साधा है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…