होम / महाराष्ट्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को 'वीर सावरकर वीरता पुरस्कार' देगी सरकार ; एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को 'वीर सावरकर वीरता पुरस्कार' देगी सरकार ; एकनाथ शिंदे

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 28, 2023, 11:30 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) VEER SAVARKAR : आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जयंती पर पीएम ने नै संसद का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र में भी वीर सावरकर की जयंती को सरकार ने धूम-धाम से मनाया। बता दें, सावरकर की जयंती पर बड़ा एलान करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा’ वीर सावरकर जयंती के दिन सरकार ने वीर सावरकर गौरव दिन मनाने का फैसला किया है। सरकार ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम करण वीर सावरकर के नाम पर करने का फैसला किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को वीर सावरकर वीरता पुरस्कार देने का फैसला किया है।

सावरकर की जयंती पर नई संसद के उद्घटान पर जताई ख़ुशी

इसके आगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा ‘लोकशाही का पवित्र मंदिर का लोकार्पण वीर सावरकर की जयंती के एतिहासिक दिन पर हुआ है। यह सभी लोगों के लिए एतिहासिक घटना थी। देश के 140 करोड़ लोग इसमें सहभागी बने और इसमें सभी लोगों (विपक्षी दल) को हिस्सा लेना चाहिए था।

पीएम ने सावरकर की जयंती पर किया नई संसद का उद्घाटन

देश की नए संसद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम का कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी समेत 21 दलों ने बहिष्कार किया है। कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर उद्घाटन के लिए 28 मई की तारीख चुनने पर निशाना साधा है।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.