इंडिया न्यूज़ (The Immortal Ashwatthama): हाल ही में खबर आई थी कि जियो स्टूडियो ने दोबारा से द इम्मोर्टल अश्वत्थामा को रिलीज करने की बात कही है। जिसमें विक्की कौशल को कस्ट नहीं किया जाएगा। कुछ ही समय पहले खबरों में बताया गया था कि रणवीर सिंह ने विक्की कौशल की जगह को हथिया लिया है लेकिन अब खबर आ रही है कि रणवीर ने भी इस फिल्म का साथ छोड़ दिया हैं।

रणवीर ने फिल्म को किया अलविदा

जिओ स्टूडियो की आने वाली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में पहले रणवीर सिंह को लीड रोल में लेने की बात की जा रही थी। खबर यह भी थी कि सभी तरह की डॉक्यूमेंटेशन को भी पूरा कर दिया गया है लेकिन अब बात की जा रही है कि रणवीर ने इस फिल्म को छोड़ दिया है और अब वह इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि साउथ के कुछ सुपरस्टार के नाम इस फिल्म में आने के लिए तैयार हैं।

अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर कौन आएगा फिल्म में नजर

कहा जा रहा है कि द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल और रणवीर सिंह के अलावा अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर को दिखा जा सकता है लेकिन इन दोनों में से किसके नाम को फाइनल किया जाएगा। यह अभी तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें की फिल्म में समांथा रूठ प्रभु फीमेल लीड का किरदार निभा सकती है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

 

ये भी पढे़: जॉन ने किया कॉमेडी फिल्मों को अलविदा, एक्शन हीरो इमेज को रखना चाहते हैं बरकरार