इंडिया न्यूज़: (Vidyut Jammwal IB 71) फिल्म कमांडो में अपने एक्शन का कमाल दिखाने वाले विद्युत जामवाल जल्द ही अपने आने वाली फिल्म Ib71 में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म का पोस्टर और टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद लोग फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

फिल्म का टीजर पोस्टर आया सामने

विद्युत जामवाल ने 15 मई यानी कि कल फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज करते हुए सभी को उनके आने वाली फिल्म की तारीख बताएं, साथ ही विद्युत ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “शीर्ष रहस्य अब बाहर है! पेश है #IB71 – भारत का सबसे गोपनीय मिशन जिसने हमें 1971 का युद्ध जीता”

विद्युत जामवाल है फिल्म के प्रोड्यूसर

यह जान कर आपको हैरानी होगी कि विद्युत ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी संभाला है। विद्युत इस फिल्म के co-producer है और इस फिल्म को संकल्प रेड्डी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसके साथ ही बता दे कि यह फिल्म एक्शन हीरो फिल्म के प्रोडक्शन बैनर तले आने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी

अगर फिल्म Ib71 की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसके अंदर इंडियन इंटेलिजेंस ऑफिसर ने पूरे पाकिस्तान के खिलाफ प्लानिंग और तैयारी करके सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया था। उन्होंने पल पल इंडियन आर्मी को क्या करना है इसकी जानकारी पहुंचाई थी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर और विशाल जेठवा ने मुख्य भूमिका अदा की हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। इसके अलावा बता दें कि यह विद्युत जामवाल का अपने द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली पहली फिल्म होगी और वह इस फिल्म के द्वारा प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं। वही यह कहानी आईबी एजेंदेव जामवाल के ऊपर बनाई गई हैं।

 

ये भी पढ़े: शिद्दत 2 में सनी के साथ राधिका मदन की जगह आएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस