इंडिया न्यूज़: (Rashmika New Boyfriend) तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और उनके रूम अट बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के ब्रेकअप की खबरें हवाओं में उड़ने लगी है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की राश्मिका और विजय ने ब्रेकअप कर लिया है। इसके पीछे की वजह क्या है और क्या इसमें सच्चाई है आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे।

विजय और रश्मिका का ब्रेकअप

विजय और रश्मिका के काफी लंबे समय से एक रिश्ते में साथ होने की खबरें हवा में उड़ती जा रही थी। जब से दोनों ने साथ में फिल्में करना शुरू किया और उनकी फिल्में लोगों के बीच हिट साबित हुई। उसके बाद से ही दोनों को रियल लाइफ में भी एक साथ देखने के लोगों की चाह बढ़ गई और इसी चाह के बीच अफवाह उड़ने लगी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि इसकी कभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई पर फिर भी इन दोनों के रिश्ते में एक मजबूती को देखा गया था। वही हाल ही में जनवरी में रश्मिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि विजय सिर्फ उनके दोस्त है और यह बात उन्होंने इसलिए कहीं क्योंकि उस समय विजय और उनके साथ में टूर पर घूमने की खबरें हवा में उड़ रही थी। जिस पर रश्मिका ने सफाई देते हुए कहा कि वह दोनों दोस्त हैं और दोस्त एक साथ टूर पर जाए तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

रश्मिका अब कर रही है इन्हें डेट

रश्मिका मंदाना इन दिनों विजय देवरकोंडा को नहीं बल्कि अभिनेता बेल्लमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं। इस वजह से भी लोग विजय और उनकी ब्रेकअप की कयास लगा रहे हैं। वहीं रश्मिका का और बेल्लमकोंडा के साथ होने की खबरें उनके साथ में तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही उड़ने लगी हैं। रश्मिका और बेल्लमकोंडा को साथ में मुंबई एयरपोर्ट और पब्लिक इवेंट्स में कई बार देखा जा चुका हैं।

अवॉर्ड शो में मैच किया अपना कॉस्टयूम

हाल फिलहाल ही एक अवॉर्ड शो में बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और रश्मिका ने ऑल ब्लैक लुक को कैरी किया था। जिसमें दोनों एक कपल लग रहे थे। इस तस्वीर के बाहर आने के बाद दोनों के डेटिंग को लेकर खबरें वायरल होने लगी हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है यह सिर्फ रश्मिका ही बता सकती हैं।

 

ये भी पढ़े: अरिजीत सिंह ने तमाम लोगों के बीच महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, वीडियो हुआ वायरल