India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने रंगपुरी इलाके की समस्याओं को उजागर किया था, जिसमें बदबूदार पानी और उफनते सीवरों की स्थिति की आलोचना की गई थी। इसके बाद रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रंगपुरी इलाके का दौरा किया और वहां के लोगों से मुलाकात की।

Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी

सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि वह उपराज्यपाल का धन्यवाद करती हैं और उनका आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली में कोई समस्या है तो हमें बताएं, दिल्ली सरकार हर समस्या का समाधान करेगी।” सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार 150 करोड़ रुपये की लागत से न्यू रोहतक रोड पर ड्रेनेज सिस्टम बना रही है और रंगपुरी इलाके में भी संबंधित अधिकारियों को भेजकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Jaipur:दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

इससे पहले, उपराज्यपाल ने वीडियो जारी कर रंगपुरी इलाके की खराब स्थिति को उजागर किया था और दिल्ली सरकार से इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यहां नालियां खराब हैं और सड़कें बदहाल हैं, जिनका तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। इसके बाद सीएम आतिशी ने ट्वीट कर बताया कि सफाई अभियान शुरू किया जाएगा और सड़क-बिजली की समस्याओं का समाधान भी जल्द किया जाएगा।