Violence In Bihar: बिहार में रामनवमी के अवसर पर आयोजित जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल हो गया। दरअसल, सासाराम और बिहार शरीफ में राम नवमी पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई। शुक्रवार को हुए बवाल के बाद दोनों शहरों में धारा 144 लागू की गई और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात है।
मालूम हो रविवार (2 अप्रैल) को सासाराम में प्रस्तावित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शामिल होने के लिए बिहार आना है। लेकिन रामनवमी पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सासाराम के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने शुक्रवार दोपहर को दोनों शहरों में धारा-144 लागू कर दी।
मनोज कुमार ने बताया कि शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पत्थरबाजी की थी जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मियों को भारी संख्या में तैनाती किया गया है।
हमले के बाद से सासाराम जिलें में रविवार को आयोजित गृह मंत्री आमित शाह के कार्यक्रम पर नज़र रखी जा रही है। इसके लिए स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान शहर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होनें कहा कि हम राहत महसूस कर रहे हैं कि स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, प्रशासन को और सतर्क रहना चाहिए था और सक्रिय कार्रवाई करनी चाहिए थी, बजाय कि स्थिति नियंत्रण से निकलने का इंतजार करें।
वहीं नालंदा के जिलाधिकारी शशांक सुभांकर ने कहा कि हम लोगों से संयम बरतने की अपील करते हैं। हम उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी बयान जारी कर उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें ये कहा गया था कि झड़प में भीड़ ने गोली भी चलाई है। पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। हम लोगों से शांति बरतने की अपील करते हैं। इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: नए वित्त वर्ष से बदल गए क्रूड ऑयल के दाम, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…