India News (इंडिया न्यूज़),Violence in Panchayat election,पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस तरह की हिंसा की मैं निंदा करता हूं क्योंकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं होगा। राज्य चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया है। बता दें कल शनिवार 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव कराए गए इस दौरान पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिला। इस दौरान भारी मात्रा में गोली बारूद का इस्तेमाल भी हुआ। इस हिंसा में 18 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।
पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग की बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया। राज्य में भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा,”हमने राज्य चुनाव आयोग राजीव सिन्हा से मुलाकात की। पंचायत चुनाव में करीब 10,000-12,000 बूथ पर कब्जा किया गया था। हमने पूरी सूची राजीव सिन्हा को दी और फिर से चुनाव की मांग की है। हम चाहते हैं कि यह चुनाव CAPF की सुरक्षा में हो।”
पंचायत चुनाव हिंसा में हुई मृत्यु पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कल यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का उद्देश्य यह था कि इन्हें मार कर 3-4 बूथ पर कब्ज़ा किया जा सके। CM ममता बनर्जी अभी कहीं नहीं दिखेंगी, राज्य चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेंगे। बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे? चुनाव से पहले-चुनाव के बाद हिंसा जारी रहती है। तृणमूल और पुलिस दोनों में कोई फर्क नहीं है, जो काम तृणमूल नहीं कर पाती है वह पुलिस कर देती। इस हत्या के खिलाफ हम सड़क और कोर्ट तक जाएंगे, हम आंदोलन करेंगे।”
ये भी पढ़ें – Heavy Rain Became Problem: बारिश का तांडव जारी…दिल्ली से लेकर हिमांचल तक मचाया कहर
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand: उत्तराखंड में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष…
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…