इंडिया न्यूज, Kolkata News। West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओें ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के विरोध में पार्टी की ओर से सचिवालय चलो मार्च (‘नबन्ना चलो मार्च’) का आह्वान किया गया था और इसी के तहत अपने दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में राजधानी कोलकाता के अलावा राज्य के अन्य कई इलाकों में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह झड़पें
कोलकाता में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा और पुलिस ने इसके मद्देनजर पहले ही सचिवालय के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर रखी है। इसी का विरोध करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और मामला पत्थराव तक पहुंच गया। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच और भी कई जगह झड़पें भी हुर्इं।
भजपा सांसद लॉकेट चटर्जी सहित कई गिरफ्तार
इस बीच बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी व कई कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया गया है। इस पर प्रदर्शनकारी और भड़क गए और उन्होंने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। हावड़ा के संतरागाछी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे।
थाने में पुलिस की गाड़ी फूंकी
कोलकाता के बड़ा बाजार थाने में पुलिस की गाड़ी फूंके जाने की घटना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच राज्य में और भी कई जगह झड़पें भी हुर्इं। हावड़ा के संतरागाछी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे।
बता दें कि पुलिस की तरफ से इस अभियान के लिए बीजेपी को अनुमति नहीं मिली थी। बीजेपी ने अपने इस मार्च को नबान्न अभियान दिया है। दरअसल पश्चिम बंगाला सरकार का सचिवालय नबान्न में है।
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube