India News (इंडिया न्यूज) चंडीगढ़ : राजस्थान के अलवर की अंजू अब उसी बाघा बॉर्डर से भारत लौट आई है, जिसके जरिए वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई थी। भारत की धरती पर कदम रखते हुए अंजू ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह खुश हैं. वहीं, अंजू की पाकिस्तान वापसी को लेकर उनके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने भी बड़ा खुलासा किया है। अंजू को उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने वाघा बॉर्डर पर छोड़ दिया था। यहां उन्होंने बताया कि अंजू अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत गई हैं और वह जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगी; फिलहाल उसके पास पाकिस्तानी वीजा है ।
अंजू इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर अमृतसर से दिल्ली पहुंच रही हैं। 24 जुलाई को अंजू उचित वीजा के साथ भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान से पाकिस्तान गई और 25 जुलाई को उसने नसरुल्लाह से शादी की और अपना नाम फातिमा रखा। फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद दो बच्चों की मां अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली. जिसके बाद से उनके वीडियो और खबरें मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी की खबर पर अंजू के परिवार खासकर उनके पति अरविंद और पिता ने नाराजगी
अंजू बहुत झूठ बोलती है, बच्चों के बारे में सही जानकारी नहीं दी। नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू से उनकी मुलाकात ऑनलाइन तब हुई जब वह एक कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे थे। मैंने पहली बार 2018 में फेसबुक के जरिए अंजू से संपर्क किया और फिर हमारी बात हुई। इसके बाद फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू ने कई झूठ बोले जैसे उसने अपने बच्चों के बारे में सही जानकारी नहीं दी. इस नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की मदद ली थी. इसके बाद अंजू ने करीब 1 साल तक पाकिस्तानी वीजा के लिए कोशिश की और जनवरी 2022 में अंजू को पाकिस्तानी दूतावास से वीजा मिल गया, लेकिन फिर जुलाई 2023 में अंजू पाकिस्तान आ सकीं.
क्या अंजू अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान जाएगी? नसरुल्लाह ने बताया है कि अंजू पाकिस्तान में खुश हैं और वह जल्द ही वापस आएंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या अंजू अपने बच्चों के साथ वापस आएंगी? इस सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि यह सब अंजू और उसके बच्चों पर निर्भर करता है. हमने सब कुछ उस पर छोड़ दिया है; यह उसकी इच्छा है…वह फैसला करेगी।’
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…