IND vs AUS: विराट कोहली ने स्टोइनिस को मारी टक्कर, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा भी खत्म हो गया। दोनों देशों ने एक-एक ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों सीरीज में 2-1 से हरा कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन मौचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर ट्रॉफी को अपने घर ले गई। बता दें  इ इस आखिरी मुाकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और विराट कोहली आपस में भीड़ते दिखें। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली और मार्कस स्टोइनिस भिड़े

 भारतीय पारी के 21वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस क्रीज की ओर बढ़ रहे थे, तब विराट कोहली और उनमें टक्कर हो गई। इसके बाद स्टोइनिस मुसकुरा के आगे बढ़ गए तो वहीं कोहली ने उन्हें घूरकर देखा। दोनों के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें आईपीएल में कोहली और स्टोइनिस एक ही टीम (RCB) से खेल चुके हैं।
टीम इंडिया को यह पहली हार
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत उसने 49 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में एडम जैम्पा (4/45) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 26 घरेलू सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को यह पहली हार मिली है। तीनों वनडे मिलाकर 194 रन बनाने वाले मिचेल मार्श मैन ऑफ द सीरीज बने। वहीं एडम जैम्पा को तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
SHARE
Latest news
Related news