भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए।

टीम इंडिया ने 91 रन की बढ़त ली

भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 91 रन की बढ़त ली है। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 79 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। इस पारी में भारत के नौ ही विकेट गिरे, लेकिन श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और नौ विकेट पर ही भारत की पारी खत्म हो गई।

कोहली की विराट पारी

विराट कोहली ने अपनी 186 रनों की पारी के लिए कुल 364 बॉल खेलीं, इनमें उन्होंने 15 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट करीब 51 का रहा। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 1979 रन बनाए हैं। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 48.26 रहा है और वह 8 शतक जड़ चुके हैं।

विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों का अहम योगदान

भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा इस पारी में शुभमन गिल ने 128, अक्षर पटेल ने 79 और केएस भरत ने 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 का बड़ा स्कोर बनाया था। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म कर दे ताकि मैच में जीत की उम्मीद बनी रहे।

ये भी पढ़ें – Ind Vs Aus 4th Test: विराट के शतक के बाद अब अक्षर पटेल के अर्धशतक ने मचाया धमाल