इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी (PBKS vs RCB) के बीच मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर नहीं देखा गया। आरसीबी की ओर से टॉस के लिए विराट कोहली नजर आए, वहीँ पंजाब किंग्स की तरफ से सैम करन टॉस के समय नजर आए।

कोहली कप्तानी करते नजर आए

मालूम हो, ऐसा नजारा तब दिखा जब आरसीबी टीम की तरफ से फाफ डु प्लेसिस बैक इंजरी के कारण मैदान पर टॉस के दौरान दरम्यान नहीं आए। बता दें, उनकी जगह विराट कोहली इस मैच में कप्तानी कर रहे है, जबकि पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन की जगह सैम करन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर डुप्लेसिस टीम में शामिल

बता दें, इस मैच में फाफ डुप्लेसिस इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर यह मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन वह फील्ड पर नजर नहीं आएंगे।