इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद समाप्त हो गया था। आपको बता दें, भारत ने वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल सकी और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के साथ ही 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतने का भारतीय क्रिकेट टीम का सपना अधूरा रह गया था।
भारत ने भले वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीता लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, विराट कोहली उनमें से एक थे। कई महीनों से आउटफार्म चल रहे कोहली ने पहले एशिया कप और फिर इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वावजूद इसके भारत की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
आपको बता दें, विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी सबसे यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ ( नाबाद 82 रन) रहा। भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना था। इस मैच में एक समय भारत मुश्किल में था और लगा कि मैच उसके हाथ से निकल जाएगा वो विराट कोहली ही थे जो संकटमोचन बनकर आए और असंभव से लग रहे लक्ष्य को न केवल पूरा किया, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई।
आपको बता दें, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टूनामेंट के समाप्त होने के बाद अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप के 5 ऐसे क्षणों के बारे में बताया है जिसने मैच का पासा पलट दिया। इसमें विराट कोहली की उस पारी को खास जगह दी गई है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।
ICC ने लिखा है, ”भारत मुश्किल में था. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने काफ़ी देर कर दी है, क्योंकि सिर्फ आठ गेंदों पर 28 रनों की आवश्यकता थी। हारिस रऊफ बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे और दो गेंदें बाकी थीं। उस समय तक रऊफ ने अपने स्पेल में सिर्फ 24 रन दिए थे। लेकिन भारत और विराट कोहली के सामने अब नहीं, तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। ”
”हारिस रऊफ ने अगली गेंद फेंकी, जो अच्छी गति की थी। उनका मकसद था कोहली को शॉट मारने के लिए जगह ना देना। गेंद भी वैसी ही था।” आईसीसी ने विराट कोहली के उस शॉट की तारीफ में कहा कि इस गेंद पर कोहली ने वो किया जो किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव सा कारनामा था।लेकिन अपनी कलाई के कमाल से विराट ने ऐसा शॉट मारा कि मेलबर्न के आसमान में तैरती गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गिरी। आईसीसी का कहना है कि विराट का वो शॉट उसी समय इतिहास में दर्ज हो गया।
विराट कोहली ने अगली गेंद पर एक और छक्का लगाकर भारत को वापस मैच में ला दिया और आखिरी ओवर में नाटकीय प्रदर्शन करते हुए भारत ने ये मैच जीत लिया। आईसीसी का कहना है कि विराट कोहली का हारिस रऊफ के ओवर की पांचवीं गेंद पर मारा गया छक्का ऐसे भी जबर्दस्त था, लेकिन स्थिति को देखते हुए ये असाधारण था और बिना किसी बहस के ये कहा जा सकता है कि ये अभी तक के टी-20 मैचों का सर्वश्रेष्ठ सिंगल शॉट था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…