Top News

Vladimir Sviridov Death: एक के बाद एक पुतिन विरोधियों की हो रही मौत, पूर्व जनरल की घर पर मिली डेड बॉडी

India News (इंडिया न्यूज), Vladimir Sviridov Death:  रूस और यूक्रेन के बीच काफी लंबे समय से संघर्ष जारी है। इस युद्ध के कारण दुनिया दो भागों में बट चुका है। पहला भाग रुस के साथ खड़ा है। वहीं दूसरे भाग को यूक्रेन के साथ हमदर्दी जुड़ी है। वहीं लंबे समय से जारी इस युद्ध के कारण रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। हालांकि कई बार ऐसी बात भी सामने आई है कि पुतिन का विरोध करने वाले कई लोगों की रहस्‍यमयी तरीकों से मौत हो गई। ताजा मामले में पूर्व रूसी जनरल व्लादिमीर स्विरिडोव की मौत की ख़बर सामने आई है।

एयर ड‍िफेंस फोर्स सेना में थें शामिल

अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक के मुताबिक पूर्व रूसी जनरल व्लादिमीर स्विरिडोव ने एयर फोर्स की ट्रेनिंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर हमला किया था। जिसके बाद अब उनका शव उनकी पत्नी के साथ संदिग्ध अवस्था में उनके बेड रुम से मिला है। स्विरिडोव 68 वर्ष के उम्र में अपनी पत्नी के साथ अपने ही बेड रुम में दिखें। हालांकि इस मौत से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक स्विरिडोव ने रूस की 6वीं वायु सेना और एयर ड‍िफेंस फोर्स सेना की कमान संभाली थी। इन्होंने साल 2007 में रूसी पत्रिका टेक ऑफ को एक इंटरव्‍यू दिया था। जिसमें उन्होंने पायलटों की ट्रेनिंग को लेकर चिंता जाहिर की थी।

इन लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि स्विरिडोव से पहले एक रूसी बिजनेसमैन पावेल एंतोव की भी मौत हुई थी। पावेल एंतोव की लाश भारत के ओडिशा राज्‍य में मिली थी। इन्होंने भी यूक्रेन पर हमले को लेकर पुतिन का विरोध जताया था। इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में रूस के नेम्तसोव, मानवाधिकार वकील स्टैनिस्लाव मार्केलोव, अनास्तासिया बाबूरोवा का भी नाम शामिल है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

50 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago