India News (इंडिया न्यूज़),Voter List: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत देश के पांच पांच राज्यों नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी राज्यों में चुनाव से पहले आचार संहिता लागू कर दिया जाता है जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से कई कार्यों पर पाबंदी लगा दी जाती है। आचार संहिता लागू किए जाने के बाद वोटर नए आईडी कार्ड बनाए जा सकते हैं या नहीं। आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। इसके साथ ही वोटर कार्ड में नाम एड कराने की प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे।

आचार संहिता लागू होने पर जुड़ेगा नाम?

चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू किए जाने के बाद 10 दिन तक आप वोटिंग लिस्ट में अपना नाम ऐड करवा सकते हैं। ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐड करा सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे एड कराएं अपना नाम?

  • www.eci.nic.in पर जाएं और ‘ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • इसके साथ कई अन्य दस्तावेज़ मांगे जाते हो उसे भी अपलोड करें।

ऑफलाइन कैसे एड कराएं अपना नाम?

  • चुनाव आयोग की वेबसाइट से पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें या ईआरओ कार्यालय से प्राप्त करें।
  • फॉर्म को अच्छे से भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी उसके साथ अटैच करें।
  • भरे हुए फॉर्म को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर अधिकारी के पास जमा करें।

यह भी पढ़ेंः-