Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग की शुरूआत हो चुकी है। बता दें इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव कर रहे हैं । देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में AICC कार्यालय में अपना वोट डाला।
24 साल बाद गांधी परिवार से हटकर बनेगा नया अध्यक्ष
लंबे समय से पार्टी के भीतर गैर गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में इस चुनाव में खास ये है कि इस बार कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से हटकर नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है। क्योंकि इस बार के चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। गौरतलब है सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से और राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्तता के चलते अध्यक्ष चुनाव लड़ने से मना कर दिया था ।
गांधी परिवार की च्वॉइस हैं खड़गे
बता दें खड़गे के चुनाव लड़ने से ये बात साफ हो चुकी है कि वो गांधी परिवार की च्वॉइस है। इतना ही नहीं लोगों का ये भी कहना है कि ये चुनाव एकतरफा है। पहले से ही खड़गे का चुनाव जीतना साफ है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि साफ छवि वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। वह गांधी परिवार के करीबी भी हैं। दलित समाज से आने वाले खड़गे के विपक्षी नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं। विधायकों की बगावत के बाद वह पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान गए थे।