India News ( इंडिया न्यूज़ ) Wagner Group News: ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का हाल ही में एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि इस बात की वास्तविक संभावना है कि रूस अब भाड़े के वैगनर ग्रुप की गतिविधियों के लिए फंडिंग नहीं करेगा। रक्षा मंत्रालय ने एक दैनिक बुलेटिन में कहा कि जून में रूसी सेना के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ असफल विद्रोह का नेतृत्व करने के बाद रूसी राज्य ने वैगनर के मालिक येवगेनी प्रिगोझिन के कुछ अन्य व्यावसायिक हितों के खिलाफ काम किया है।

रक्षा मंत्री ने कहीं यह बातें

‘यदि रूसी राज्य अब वैगनर को भुगतान नहीं करेगा, तो दूसरे सबसे प्रशंसनीय भुगतानकर्ता बेलारूसी अधिकारी हैं। इसमें कहा गया है कि यह बेलारूस के संसाधनों पर पानी फेर देगा। बता दें मॉस्को के खिलाफ अपने असफल विद्रोह के बाद कथित तौर पर निर्वासन में जाने के लिए सहमत होने के ठीक एक महीने बाद यह महत्वपूर्ण घटना घटी। प्रोगिझिन की इस सम्मेलन में भाग लेती तस्वीरें वायरल हो रही है।

वैगनर विद्रोह का किया नेतृत्व

बता दें प्रिगोझिन ने रूसी सैन्य नेताओं को अपदस्थ करने के प्रयास में वैगनर विद्रोह का नेतृत्व किया था। हालांकि, विद्रोह, जिसमें वैगनर सैनिकों ने मॉस्को तक मार्च करने से पहले दक्षिणी रूस में एक सैन्य अड्डे पर कब्ज़ा कर लिया था, जो अचानक प्रिगोझिन द्वारा बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़े- Indian American doctor Arrested : फ्लाइट में 14 साल की लड़की के सामने अश्लील हरकत करने पर भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर को किया गिरफ्तार