Wayanad Seat: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद केरल की वायनाड सीट खाली हो गई है। साथ ही सभी की नज़रे अब उपचुनाव पर टिकी हैं, वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि चुनाव आयोग सितंबर में वायनाड लोकसभा के लिए उपचुनाव करवा सकता है। दरअसल, सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि के आरोप में दोषी ठहराया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को अयोग्यता करार दे दिया।
वायनाड जब से अस्तित्व में आया है वहां हर बार कांग्रेस को ही जीत मिली है केरल में मुख्य लड़ाई कांग्रेस बनाम लेफ्ट में है। जबकि बीजेपी वहां बहुत बड़ी भूमिका में नहीं है, जैसे-जैसे वाम दलों की पकड़ ढीली होती गई इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलता गया। वायनाड सीट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला क्षेत्र है और तीनों ही प्रांत कांग्रेस प्रभावित क्षेत्रों में आतें हैं। साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नज़र डालें तो वायनाड में कांग्रेस पार्टी की टक्कर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से रही है।
2008 में परीसीमन के बाद इसे लोकसभा सीट के रूप में घोषित किया गया। यहां पर पहली बार 2009 में चुनाव हुए पहले चुनाव में ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई ) कैंडिडेट एडवोकेट एम. रहमतुल्ला को कांग्रेस उम्मीदवार एमआई शनावास ने लगभग 1,53,439 वोटों से हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ही बाजी मारी थी कांग्रेस कैंडिडेट शनावास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई उम्मीदवार पीआर सत्यन मुकरी को 20,870 वोटों से मात दी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर 431,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी। गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी.पी. सुनीर को 4.31 प्रतिशत से पराजित किया जिन्हें 274,597 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- ISRO Launches: इसरो ने लॉन्च किया सबसे भारी रॉकेट, 36 सैटेलाइट्स की ली मदद
Sharad Pawar on Maharashtra Results: शरद पवार ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी…
Horoscope 25 November 2024: सोमवार, 25 नवंबर को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में गोचर…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…