India News(इंडिया न्यूज),WBPSC ADA 2023: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के तहत पश्चिम बंगाल कृषि सेवा में सहायक कृषि निदेशक के पद पर भर्तियां निकाली है। जिसके के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 25 जुलाई 2023 से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते है। बता दें कि, इन रिक्तियों के लिए 17 अगस्त दोपहर 3.00 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं।

जानिए क्या है आयुसीमा और योग्यता

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि, पश्चिम बंगाल सहायक कृषि निदेशक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 01 जनवरी 2023 को 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है। वहीं बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि में स्नातक की डिग्री के साथ चार साल का डिग्री कोर्स होना चाहिए। बंगाली भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता एक आवश्यक योग्यता है, हालांकि, उन उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक नहीं है, जिनकी मातृभाषा नेपाली है। पश्चिम बंगाल में कृषि स्थितियों का ज्ञान होना जरूरी है।

जानिए आवेदन शुल्क और क्या है वेतनमान

बता दें कि, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार उम्मीदवारों को 210 रुपये का आवेदन शुल्क और सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा। पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी उम्मीदवारों और 40% और उससे अधिक की शारीरिक विकलांगता वाले बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं बात अगर वेतनमान की करें तो पश्चिम बंगाल सहायक कृषि निदेशक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान रु. 56,100 से 1,44,300 रुपये तक मिलेगा।

जानिए कैसे करें आवेदन

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं।

2.कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन के तहत ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।

3.व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके फॉर्म भरें और अपना नामांकन नंबर तैयार करें।

4.नामांकन संख्या पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

5.अब आवेदन पत्र भरें।

6.दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

7.भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें

ये भी पढ़े